बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है । इसको लेकर दोनों ही टीमों ने कमर कस ली है दोनों ही टीमें जमकर तैयारियां कर रही है । एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे है । तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम भी लगातार तैयारियां कर रही है, खिलाड़ी मैदान में खूब पसीना बहा रहे है । अब भारतीय टीम के लिए भी बड़ी खुशखबरी सामने निकलकर आ रही है । दरअसल भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ी जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते है । जिन दो खिलाड़ियों की हम बात कर रहे है उनके नाम हैं टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ।
#bgt2024 #mohammedshami #rohitsharma #mohammedshamileaveforaustralia #rohitsharmaleaveforaustralia #teamindia #australiateam #bgt #shubmangill #viratkohli #indianteam #cricket #cricketnews
~HT.318~PR.340~ED.106~GR.121~